ETV Bharat / state

राहुल को 'पप्पू' और सोनिया को 'बबली' कहने पर भड़की महिला कांग्रेस, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आवास घेरेंगी - Controversial statement of cabinet minister Ganesh Joshi

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दिये गये बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. सोनिया गांधी को बबली और राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता गणेश जोशी के आवास का घेराव करेंगे.

congress-attacked-on-controversial-statement-of-cabinet-minister-ganesh-joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के विवादित बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:00 PM IST

देहरादून: मसूरी में एक कार्यक्रम में गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को 'बबली' बताया. जिसके बाद अब कांग्रेस कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस की महिलाओं ने गणेश जोशी से बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कल कांग्रेस महिला मोर्चा अपने राष्ट्रीय नेता के खिलाफ गए दिये गये बयान के विरोध में गणेश जोशी के आवास का घेराव करेगी.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि यह बड़े अफसोस की बात है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बुजुर्ग नेता गणेश जोशी विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह बड़ी हैरानी की बात है कि एक तरफ बीजेपी महिला सम्मान की बात करती है और दूसरी तरफ उनके मंत्री कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ज्योति रौतेला ने गणेश जोशी के बयान की निंदा करते हुए कहा सोनिया गांधी के खिलाफ ऐसे शब्द, भाजपा नेताओं की मानसिकता को दर्शाते हैं. यह बयान जताते हैं कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

पढ़ें- गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज

बता दें उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी (Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गणेश जोशी का एक विवादित बयान भी सामने आया है. वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं. गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू और वर्तमान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बबली कहा. जिसके बाद अब कांग्रेस भी इस मामले में हमलावर मोड में है.

देहरादून: मसूरी में एक कार्यक्रम में गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को 'बबली' बताया. जिसके बाद अब कांग्रेस कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस की महिलाओं ने गणेश जोशी से बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कल कांग्रेस महिला मोर्चा अपने राष्ट्रीय नेता के खिलाफ गए दिये गये बयान के विरोध में गणेश जोशी के आवास का घेराव करेगी.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि यह बड़े अफसोस की बात है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बुजुर्ग नेता गणेश जोशी विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह बड़ी हैरानी की बात है कि एक तरफ बीजेपी महिला सम्मान की बात करती है और दूसरी तरफ उनके मंत्री कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ज्योति रौतेला ने गणेश जोशी के बयान की निंदा करते हुए कहा सोनिया गांधी के खिलाफ ऐसे शब्द, भाजपा नेताओं की मानसिकता को दर्शाते हैं. यह बयान जताते हैं कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

पढ़ें- गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज

बता दें उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी (Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गणेश जोशी का एक विवादित बयान भी सामने आया है. वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं. गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू और वर्तमान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बबली कहा. जिसके बाद अब कांग्रेस भी इस मामले में हमलावर मोड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.