ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे विधानसभा पर्यवेक्षक पीयूष ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी पहुंचे विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कि गलत नीतियों और फैसलों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. इसका जवाब प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में देगी.

mussoorie
मसूरी पहुंचे विधानसभा पर्यवेक्षक
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 7:01 PM IST

मसूरी: विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष रविवार को मसूरी पहुंचे, जहां पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रहे हैं. साथ ही उनको साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. मसूरी विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कि गलत नीतियों और फैसलों से जनता आज पूरी तरह से त्रस्त है. कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है और तीसरी लहर को लेकर भी कोई ठोस तैयारी नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भाजपा की गलत नीतियों को लगातार आम जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव होना जरूरी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को चुनने जा रही है. इस लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इसको लेकर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. ये पर्यवेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे. साथ ही कांग्रेस की जन नीति को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि देश का विकास सिर्फ कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है. आज जो शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है उसकी नींव कांग्रेस के शासनकाल में ही रखी गई है. भाजपा ने देश की जनता को सिर्फ बरगलाने के अलावा और कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा ने पिछले 4 सालों में प्रदेश का विकास करने के नाम पर लोगों के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा जुमलेबाजी कर भोली भाली जनता को केवल ठगने का काम किया है, जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.

मसूरी: विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष रविवार को मसूरी पहुंचे, जहां पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रहे हैं. साथ ही उनको साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. मसूरी विधानसभा के पर्यवेक्षक पीयूष ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कि गलत नीतियों और फैसलों से जनता आज पूरी तरह से त्रस्त है. कोरोना संक्रमण से निपटने में केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है और तीसरी लहर को लेकर भी कोई ठोस तैयारी नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भाजपा की गलत नीतियों को लगातार आम जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव होना जरूरी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को चुनने जा रही है. इस लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इसको लेकर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. ये पर्यवेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे. साथ ही कांग्रेस की जन नीति को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि देश का विकास सिर्फ कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है. आज जो शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है उसकी नींव कांग्रेस के शासनकाल में ही रखी गई है. भाजपा ने देश की जनता को सिर्फ बरगलाने के अलावा और कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा ने पिछले 4 सालों में प्रदेश का विकास करने के नाम पर लोगों के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा जुमलेबाजी कर भोली भाली जनता को केवल ठगने का काम किया है, जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.