देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं, इससे पहले मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व में हरीश रावत को मध्यप्रदेश भेजा था.
हरीश रावत पर एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया है. हरदा को केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. बहरहाल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट बना हुआ है. ऐसे में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत साबित करने के लिए कहा है.
वहीं, मंगलवार यानी आज कमलनाथ को राज्यपाल के समक्ष बहुमत साबित करना है. ऐसे में हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. जीत के प्रति वह आश्वस्त हैं.