ETV Bharat / state

बजट सत्र की अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल', कहा- जनता की भावना से हो रहा खिलवाड़ - budget session

गैरसैंण में बजट सत्र पर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. बजट सत्र के कम अविधि को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सत्र की अवधि छोटी रखकर राज्य की जनता से खिलवाड़ किया जा रहा है.

uttarakhand budget
बजट सत्र की कम अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल'
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:58 PM IST

देहरादून: गैरसैंण में बजट सत्र के कम दिनों को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बजट सत्र की अवधि छोटी रखकर राज्य की जनता से खिलवाड़ कर रही है.

कांग्रेस सत्र का समय 15 दिनों के लिए बढ़ाए जाने की मांग कर रही है. साथ ही सत्र की अवधि नहीं बढ़ाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस नेताओं के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और उप-जिलाधिकारियों को कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्ञापन देना शुरू कर दिए हैं.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने पत्रकार वार्ता में बजट सत्र की छोटी अवधि पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस का कहना है कि इतने कम दिनों में प्रदेश की समस्याओं को सदन में रखना राज्य की जनता के साथ मजाक है.

बजट सत्र की कम अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल'

यूपी सहित अन्य राज्यों में बजट सत्र का समय बड़ा होता है, लेकिन प्रदेश सरकार हर सत्र को छोटा कर राज्य के विकास और विपक्ष की आवाज को पूरी तरह दबाना चाहती है. ऐसे में सभी कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की समस्या और सदन में जनता के गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार से सत्र का समय बढ़ाने का दबाव बनाएं.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- सड़क पर उतरने का आ गया है समय

कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय बजट सत्र जनता की समस्याओं को रखने के लिए नाकाफी है. प्रदेश भर में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. अगले दो दिनों में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को पत्र सौंपकर सत्र का समय बढ़ाने की मांग करेंगे. अगर सत्र की अवधि नहीं बढ़ाई जाती है तो कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा सत्र के दौरान धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

देहरादून: गैरसैंण में बजट सत्र के कम दिनों को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बजट सत्र की अवधि छोटी रखकर राज्य की जनता से खिलवाड़ कर रही है.

कांग्रेस सत्र का समय 15 दिनों के लिए बढ़ाए जाने की मांग कर रही है. साथ ही सत्र की अवधि नहीं बढ़ाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस नेताओं के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और उप-जिलाधिकारियों को कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्ञापन देना शुरू कर दिए हैं.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने पत्रकार वार्ता में बजट सत्र की छोटी अवधि पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस का कहना है कि इतने कम दिनों में प्रदेश की समस्याओं को सदन में रखना राज्य की जनता के साथ मजाक है.

बजट सत्र की कम अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल'

यूपी सहित अन्य राज्यों में बजट सत्र का समय बड़ा होता है, लेकिन प्रदेश सरकार हर सत्र को छोटा कर राज्य के विकास और विपक्ष की आवाज को पूरी तरह दबाना चाहती है. ऐसे में सभी कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की समस्या और सदन में जनता के गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार से सत्र का समय बढ़ाने का दबाव बनाएं.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- सड़क पर उतरने का आ गया है समय

कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय बजट सत्र जनता की समस्याओं को रखने के लिए नाकाफी है. प्रदेश भर में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. अगले दो दिनों में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को पत्र सौंपकर सत्र का समय बढ़ाने की मांग करेंगे. अगर सत्र की अवधि नहीं बढ़ाई जाती है तो कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा सत्र के दौरान धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.