देहरादूनः पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में राज्य गठन के बाद पहली बार जीतने और हारने वाली प्रत्याशी दोनों ही महिला होगीं. इतना ही नहीं पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला प्रत्याशी विधायक बनने जा रही हैं. आखिर क्या हैं पिथौरागढ़ विधानसभा सीट की महिला उम्मीदवार के लिहाज से चुनावी स्तिथि ? देखिये ईटीवी भारत की रिपोर्ट.
बता दें कि, पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हो गई थी. जिसके बाद पिथौरागढ़ में उपचुनाव होना है. जिसके लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पहली बार महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. आगामी 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा. जबकि, 28 नवंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः इंदिरा हृदयेश की नसीहत- पदाधिकारी और कार्यकर्ता नेताओं की न करें चापलूसी
पिथौरागढ़ सीट पर पहली बार खड़ी हुई है महिला प्रत्याशी
राज्य गठन के बाद चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर तीन बार बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत और एक बार कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने चुनाव जीता है. इस बार उपचुनाव में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर पहली बार प्रदेश की दो मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
दोनों पार्टियां कर रही है जीत का दावा
पिथौरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रा पंत को जिताने की रणनीति तैयार कर ली हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री खजान दास का कहना है कि पार्टी ने अभी तक हुए चुनावों में महिला नेत्रियों को उचित सम्मान दिया है. पार्टी ने पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव तक महिला आरक्षण का हमेशा ध्यान दिया है. उधर, कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है.
ये भी पढे़ंः सिंगल विंडो क्लीयरेंस में कई प्रोजेक्ट पास, देहरादून से जुड़ी है एक बड़ी योजना
पिथौरागढ़ सीट पर हुए चुनाव की स्थिति-
- राज्य गठन के बाद साल 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी की ओर से प्रकाश पंत और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मयूख महर चुनाव लड़े थे. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत को जीत मिली थी.
- साल 2007 में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रविंद्र सिंह चुनावी अखाड़े में उतरे थे. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत को जीत मिली थी.
- साल 2012 में हुए तीसरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मयूख महर ने चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी और मयूख महर इस सीर पर विधायक चुने गए थे.
- साल 2017 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत और कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश पंत जीते थे.
- वहीं, इस बार 2019 में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी ने स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अंजू लुंठी पर दांव खेला है.
बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियां भले ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हो, लेकिन अब देखना होगा कि कांग्रेस का महिला उम्मीदवार पर दांव खेलना आखिर कितना सफल हो पायेगा?