ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर बोला हमला, कहा- चुनाव की तैयारी में सरकार

कोरोना महामारी के बीच भी नेता राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे है. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला गया. साथ ही भाजपा सरकार पर वर्चुअल रैली के नाम पर चुनाव की तैयारी करने का आरोप लगाया.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:27 PM IST

congress
कांग्रेस

मसूरी: कोरोना महामारी के बीच भी नेता राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार द्वारा जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोई खास सुविधा नहीं है.

संजय किशोर ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी वर्ग को मदद नहीं दी गई है. जिससे जनता में सरकार के प्रति रोष है. उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है और यहां पर भी एक मात्र सरकारी अस्पताल है. जहां पर सुविधाओं का अभाव है यहां पर एक भी कोरोना टेस्टिंग किट भी उपलब्ध नहीं है न ही वेंटिलेटर है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय पर जनता भाजपा को जवाब देगी.

पढ़ें: आतंक का दंश : पल भर में बिखर गए सात साल की मेहरुन्निसा के सपने

मसूरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. सरकार द्वारा हर दो घंटे में फैसले बदले जाते हैं. जिससे कि जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार राजनीति कर रही है जो कि गलत है. जबकि, कांग्रेस लगातार जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को उठाने का काम कर रही है और अगर बीजेपी को लगता है कि यह राजनीति है तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता रोज इस तरीके की राजनीति करेगा. जिससे कि जनता की समस्या का निराकरण हो सकें. उन्होंने कहा कि राजनीति भाजपा कर रही है. वर्चुअल रैली के नाम पर चुनाव की तैयारी की जा रही है.

मसूरी: कोरोना महामारी के बीच भी नेता राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम में कांग्रेस द्वारा प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार द्वारा जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोई खास सुविधा नहीं है.

संजय किशोर ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी वर्ग को मदद नहीं दी गई है. जिससे जनता में सरकार के प्रति रोष है. उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है और यहां पर भी एक मात्र सरकारी अस्पताल है. जहां पर सुविधाओं का अभाव है यहां पर एक भी कोरोना टेस्टिंग किट भी उपलब्ध नहीं है न ही वेंटिलेटर है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय पर जनता भाजपा को जवाब देगी.

पढ़ें: आतंक का दंश : पल भर में बिखर गए सात साल की मेहरुन्निसा के सपने

मसूरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. सरकार द्वारा हर दो घंटे में फैसले बदले जाते हैं. जिससे कि जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार राजनीति कर रही है जो कि गलत है. जबकि, कांग्रेस लगातार जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को उठाने का काम कर रही है और अगर बीजेपी को लगता है कि यह राजनीति है तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता रोज इस तरीके की राजनीति करेगा. जिससे कि जनता की समस्या का निराकरण हो सकें. उन्होंने कहा कि राजनीति भाजपा कर रही है. वर्चुअल रैली के नाम पर चुनाव की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.