ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को जाएंगे दिल्ली, CDS बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि - Yogendra Yadav

सीडीएस बिपिन रावत के निधन से पूरा देश गमगीन है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस ने भी प्रदेश कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.

CDS बिपिन रावत के निधन पर कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 4:41 PM IST

देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army helicopter crashes in Coonoor) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का निधन हो गया. पूरा देश जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहा है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्ममंत्री हरीश रावत और सह प्रभारी दीपिका पांडे सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS Bipin Rawat) अर्पित की.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर अपना गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 3 दिन तक के लिए अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कल हम सब कांग्रेसी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने दिल्ली जा रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को जाएंगे दिल्ली.

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने कहा है कि हिमालय जैसी उत्तराखंडियत की समग्रता से आभासित उत्तराखंडी शौर्य के राष्ट्रीय प्रतीक पुरुष दिवंगत जनरल बिपिन रावत को नमन. उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को उत्तराखंड अपनी माटी का तिलक देकर विदा करता है.

हरीश रावत ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन देश और उत्तराखंड के लिए भारी क्षति है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के घाव में यह भावना का घाव है. देश ने अपने एक बहुत बड़े रणनीतिकार और जनरल को खो दिया है. उन्होंने कहा कि सेना ने भी अपने ऐसे जनरल और कमांडर को खो दिया है, जो कमांडर सेना के स्वरूप को आधुनिक करण करने के काम में लगा हुआ था.

पढ़ें- जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

तो वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित 13 लोगों के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के प्रति उनकी निष्ठा, अमूल्य योगदान एवं उपलब्धियों का स्मरण किया.

बता दें, कांग्रेस के सभी कार्यालयों में तीन दिन तक ध्वज चुके रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रमों को 3 दिन के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जनरल बिपिन रावत की तेहरवीं तक दीपक एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही सभी जिला और शहर कांग्रेस कार्यालयों में इस प्रकार की श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी.

देहरादून: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army helicopter crashes in Coonoor) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का निधन हो गया. पूरा देश जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहा है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्ममंत्री हरीश रावत और सह प्रभारी दीपिका पांडे सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS Bipin Rawat) अर्पित की.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर अपना गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 3 दिन तक के लिए अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कल हम सब कांग्रेसी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने दिल्ली जा रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को जाएंगे दिल्ली.

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने कहा है कि हिमालय जैसी उत्तराखंडियत की समग्रता से आभासित उत्तराखंडी शौर्य के राष्ट्रीय प्रतीक पुरुष दिवंगत जनरल बिपिन रावत को नमन. उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को उत्तराखंड अपनी माटी का तिलक देकर विदा करता है.

हरीश रावत ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन देश और उत्तराखंड के लिए भारी क्षति है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के घाव में यह भावना का घाव है. देश ने अपने एक बहुत बड़े रणनीतिकार और जनरल को खो दिया है. उन्होंने कहा कि सेना ने भी अपने ऐसे जनरल और कमांडर को खो दिया है, जो कमांडर सेना के स्वरूप को आधुनिक करण करने के काम में लगा हुआ था.

पढ़ें- जब ETV भारत से बोले थे सीडीएस बिपिन रावत... 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

तो वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी सहित 13 लोगों के निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के प्रति उनकी निष्ठा, अमूल्य योगदान एवं उपलब्धियों का स्मरण किया.

बता दें, कांग्रेस के सभी कार्यालयों में तीन दिन तक ध्वज चुके रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रमों को 3 दिन के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जनरल बिपिन रावत की तेहरवीं तक दीपक एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके साथ ही सभी जिला और शहर कांग्रेस कार्यालयों में इस प्रकार की श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी.

Last Updated : Dec 9, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.