ETV Bharat / state

उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, पुलिस को दी तहरीर

मंगलवार शाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने पुलिस मुख्यालय को सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. हालांकि अभी तक इस मामले में संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:52 PM IST

complaint-given-against-tourism-minister-satpal-maharaj-in-police-headquarters
सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज करने मांग

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर क्ववारंटाइन उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने पुलिस मुख्यालय में तहरीर देते हुए महाराज पर तत्काल ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने संबंधित प्रार्थना पत्र को देहरादून जिला एसएसपी कार्यालय को फॉरवर्ड कर दिया है. वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज करने जैसी अन्य जानकारी को साझा करने सम्बंधित अधिकारी बच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने पुलिस मुख्यालय को सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. हालांकि अभी तक इस मामले में संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

पुलिस को दी तहरीर.

पढ़ें- हरिद्वार: प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज

वहीं आरोप है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सतपाल महाराज होम क्वारंटाइन नहीं हुए, बल्कि उन्होंने कैबिनेट बैठक व अन्य सरकारी कामों में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं एक दिन बाद मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार सहित सम्पर्क में आए 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई मंत्री और अधिकारियों ने भी एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

पढ़ें- विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

वहीं, मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा अगर ऐसा कुछ होता है तो वे इस मामले में संबंधित विभागों से बात करने के बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर क्ववारंटाइन उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया ने पुलिस मुख्यालय में तहरीर देते हुए महाराज पर तत्काल ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने संबंधित प्रार्थना पत्र को देहरादून जिला एसएसपी कार्यालय को फॉरवर्ड कर दिया है. वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज करने जैसी अन्य जानकारी को साझा करने सम्बंधित अधिकारी बच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने पुलिस मुख्यालय को सतपाल महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. हालांकि अभी तक इस मामले में संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

पुलिस को दी तहरीर.

पढ़ें- हरिद्वार: प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज

वहीं आरोप है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से सतपाल महाराज होम क्वारंटाइन नहीं हुए, बल्कि उन्होंने कैबिनेट बैठक व अन्य सरकारी कामों में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं एक दिन बाद मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार सहित सम्पर्क में आए 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई मंत्री और अधिकारियों ने भी एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

पढ़ें- विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

वहीं, मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह का कोई शिकायती पत्र नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा अगर ऐसा कुछ होता है तो वे इस मामले में संबंधित विभागों से बात करने के बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.