ETV Bharat / state

शीशमबाड़ा प्लांट में मिली कई खामियां, दुरुस्त होने तक रोका गया कंपनी का भुगतान - No payment to the company of Sheeshambada Plant

शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़े का प्रबंधन देख रही कंपनी को बचा हुआ भुगतान नहीं किया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया जब तक कंपनी खामियों को दूर नहीं करेगी, तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा.

company-looking-after-waste-disposal-in-sheeshambada-plant-will-not-be-paid
शीशमबाड़ा प्लांट में मिली कई खामियां
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 11:23 AM IST

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में कंपनी की ही लापरवाही सामने आई है. प्लांट में लगी आग पर काबू पाने के लिए कंपनी नाकामयाब रही. जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाया. अग्निकांड से पहले भी प्लांट में कई खामियां देखने को मिल रही थी. जिसके चलते नगर निगम ने दिसंबर से कंपनी का भुगतान नहीं किया. नगर निगम प्रशासन ने जल्द कमियों के सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने बताया जब तक कंपनी खामियों को दूर नहीं करेगी, तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा.

बता दें शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़े के ढेर में भीषण अग्निकांड के बाद निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी कंपनी की व्यवस्था देख कर हैरान रह गए. वहां आग बुझाने के प्रबंध ही नहीं थे. साथ ही प्लांट में कई खामियां नजर आई. प्लांट के आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे. रैमकी कंपनी के जीएम अभय रंजन ने बताया कि नगर निगम के निर्देश पर तमाम तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. प्लांट परिसर में मेडिकल रूम तैयार किया जा रहा है. यहां माचिस, लाइटर आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. सफाई वाहनों की वाशिंग की व्यवस्था भी की गई है.

शीशमबाड़ा प्लांट में मिली कई खामियां

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

वहीं, नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्लांट में तकनीकी खामियां सामने आई. प्लांट में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है, आग बुझाने में सेफ्टी प्वाइंट के तहत भी खामियां मिली हैं. उसी क्रम में नगर निगम प्रशासन द्वारा तत्काल जो भविष्य के भुगतान है उस पर रोक लगाई है. दिसंबर महीने से अब तक का भुगतान नहीं किया गया है.

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में कंपनी की ही लापरवाही सामने आई है. प्लांट में लगी आग पर काबू पाने के लिए कंपनी नाकामयाब रही. जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाया. अग्निकांड से पहले भी प्लांट में कई खामियां देखने को मिल रही थी. जिसके चलते नगर निगम ने दिसंबर से कंपनी का भुगतान नहीं किया. नगर निगम प्रशासन ने जल्द कमियों के सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने बताया जब तक कंपनी खामियों को दूर नहीं करेगी, तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा.

बता दें शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़े के ढेर में भीषण अग्निकांड के बाद निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी कंपनी की व्यवस्था देख कर हैरान रह गए. वहां आग बुझाने के प्रबंध ही नहीं थे. साथ ही प्लांट में कई खामियां नजर आई. प्लांट के आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे. रैमकी कंपनी के जीएम अभय रंजन ने बताया कि नगर निगम के निर्देश पर तमाम तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. प्लांट परिसर में मेडिकल रूम तैयार किया जा रहा है. यहां माचिस, लाइटर आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. सफाई वाहनों की वाशिंग की व्यवस्था भी की गई है.

शीशमबाड़ा प्लांट में मिली कई खामियां

पढ़ें- अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग ?

वहीं, नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्लांट में तकनीकी खामियां सामने आई. प्लांट में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है, आग बुझाने में सेफ्टी प्वाइंट के तहत भी खामियां मिली हैं. उसी क्रम में नगर निगम प्रशासन द्वारा तत्काल जो भविष्य के भुगतान है उस पर रोक लगाई है. दिसंबर महीने से अब तक का भुगतान नहीं किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.