ETV Bharat / state

सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा में छात्र नहीं कर पाएंगे नकल, परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे जैमर और बायोमेट्रिक मशीन

author img

By

Published : May 16, 2023, 5:47 PM IST

21 मई को आयोजित होने वाली सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इस बार सचिवालय सुरक्षा दल के परीक्षा केंद्रों पर जैमर और बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी आयोग को परमिशन दे दी है.

Uk Subordinate Services Selection Commission
Etv Bharat
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का नकल रोकने का प्लान

देहरादून: 21 मई को होने जा रही सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षाओं को लेकर फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है. पिछले साल जुलाई में सामने आए भर्ती घोटाले के बाद 21 मई को होने जा रही पहली परीक्षा को लेकर आयोग ने पूरी तरह कमर कस ली है. इस बार कोई चूक न हो, इसलिए आयोग परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और बॉयोमैट्रिक मशीन लगाने जा रहा है. केंद्र सरकार ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की अनुमति आयोग को दे दी है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस बार नई रणनीति के तहत राज्य के पर्वतीय जिलों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत के अनुसार मैदानी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनने से पहाड़ से युवा पेपर देने नहीं पहुंचते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आयोग ने देहरादून कोषागार में भी डबल लॉक और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं नकल के आरोपी छात्रों पर आयोग द्वारा परीक्षा देने पर रोक लगाई गई है. साथ ही बायोमेट्रिक का भी शत प्रतिशत मिलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Result इस दिन हो सकता है जारी, अटल उत्कृष्ट स्कूलों के परिणाम की मंत्री ने की समीक्षा

बता दें कि 21 मई को होने जा रही सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा में 25 हजार 800 आवेदक शामिल होंगे. पूर्व में जिन जिलों में नकल की शिकायत आई है. वहां पर इस बार सेंटर नहीं बनाए गए हैं. इससे देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा को हर तरह से विवाद रहित बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. इस बार आउटसोर्स एजेंसी की बजाय उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी गई है. परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी सुरक्षा से लेकर जांच की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की रहेगी.
ये भी पढ़ें: CBSE Result 2023: 'उत्कृष्ट' साबित नहीं हो रहे अटल विद्यालय, बोर्ड परीक्षाओं में आधे छात्र फेल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का नकल रोकने का प्लान

देहरादून: 21 मई को होने जा रही सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षाओं को लेकर फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है. पिछले साल जुलाई में सामने आए भर्ती घोटाले के बाद 21 मई को होने जा रही पहली परीक्षा को लेकर आयोग ने पूरी तरह कमर कस ली है. इस बार कोई चूक न हो, इसलिए आयोग परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और बॉयोमैट्रिक मशीन लगाने जा रहा है. केंद्र सरकार ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने की अनुमति आयोग को दे दी है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस बार नई रणनीति के तहत राज्य के पर्वतीय जिलों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत के अनुसार मैदानी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनने से पहाड़ से युवा पेपर देने नहीं पहुंचते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आयोग ने देहरादून कोषागार में भी डबल लॉक और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं नकल के आरोपी छात्रों पर आयोग द्वारा परीक्षा देने पर रोक लगाई गई है. साथ ही बायोमेट्रिक का भी शत प्रतिशत मिलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Result इस दिन हो सकता है जारी, अटल उत्कृष्ट स्कूलों के परिणाम की मंत्री ने की समीक्षा

बता दें कि 21 मई को होने जा रही सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा में 25 हजार 800 आवेदक शामिल होंगे. पूर्व में जिन जिलों में नकल की शिकायत आई है. वहां पर इस बार सेंटर नहीं बनाए गए हैं. इससे देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. सचिवालय सुरक्षा दल की परीक्षा को हर तरह से विवाद रहित बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. इस बार आउटसोर्स एजेंसी की बजाय उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी गई है. परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी सुरक्षा से लेकर जांच की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की रहेगी.
ये भी पढ़ें: CBSE Result 2023: 'उत्कृष्ट' साबित नहीं हो रहे अटल विद्यालय, बोर्ड परीक्षाओं में आधे छात्र फेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.