ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस में राखियां भेजने के लिए मिल रहे रंगीन लिफाफे, बहनों में दिख रहा उत्साह - Colorful envelopes are being found in the belfry post office

देहरादून में राखी के पर्व से पहले आज भी कई महिलाएं अपने भाईयों को डाक के जरिये राखी भेजती है. घंटाघर पोस्ट ऑफिस की ओर से इस बार बहनों को राखी भेजने के लिए हल्के गुलाबी रंग के विशेष लिफाफे दिए जा रहे हैं.

dehradun
घंटाघर पोस्ट आफिस में राखियां भेजने के लिए मिल रहे रंग-बिरंगे लिफाफे
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून: राखी के पर्व से पहले आज भी कई महिलाएं अपने भाईयों को डाक के जरिये राखी भेजती है. वहीं, कोरोना काल में संक्रमण के डर से डाक के जरिये दूसरी जगह राखी भेजने का क्रेज भी बड़ा है. घंटाघर पोस्ट ऑफिस की ओर से इस बार बहनों को राखी भेजने के लिए हल्के गुलाबी रंग के विशेष लिफाफे दिए जा रहे हैं. ये लिफाफे इतने मजबूत है कि भीगने से भी नहीं फटेंगे.

बहनों में दिख रहा उत्साह.

डाक विभाग के निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि जहां पिछले साल तक देहरादून जीपीओ से एक दिन में एक हजार राखियां भेजी जाती थी. वहीं, इस बार रोजाना 1500 राखियां भेजी जा रही है. जिसका मुख्य कारण यह है कि इस साल कोरोना के कारण कोरियर सर्विस नहीं चल रही है. इसलिए लोग जीपीओ से राखी भेजने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. इसके लिए जीपीओ में तीन विशेष राखी काउंटर भी बनाए गए हैं.

पढ़ें- देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 14.83 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

वहीं, डाक विभाग के इन हल्के गुलाबी लिफाफों से स्थानीय महिलाएं काफी खुश हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा की वे डाक विभाग की इस नई पहल से काफी उत्साहित है. इसके माध्यम से उनकी राखियां सुरक्षित उनके भाइयों तक पहुंच सकेगी.

देहरादून: राखी के पर्व से पहले आज भी कई महिलाएं अपने भाईयों को डाक के जरिये राखी भेजती है. वहीं, कोरोना काल में संक्रमण के डर से डाक के जरिये दूसरी जगह राखी भेजने का क्रेज भी बड़ा है. घंटाघर पोस्ट ऑफिस की ओर से इस बार बहनों को राखी भेजने के लिए हल्के गुलाबी रंग के विशेष लिफाफे दिए जा रहे हैं. ये लिफाफे इतने मजबूत है कि भीगने से भी नहीं फटेंगे.

बहनों में दिख रहा उत्साह.

डाक विभाग के निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि जहां पिछले साल तक देहरादून जीपीओ से एक दिन में एक हजार राखियां भेजी जाती थी. वहीं, इस बार रोजाना 1500 राखियां भेजी जा रही है. जिसका मुख्य कारण यह है कि इस साल कोरोना के कारण कोरियर सर्विस नहीं चल रही है. इसलिए लोग जीपीओ से राखी भेजने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. इसके लिए जीपीओ में तीन विशेष राखी काउंटर भी बनाए गए हैं.

पढ़ें- देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 14.83 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

वहीं, डाक विभाग के इन हल्के गुलाबी लिफाफों से स्थानीय महिलाएं काफी खुश हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा की वे डाक विभाग की इस नई पहल से काफी उत्साहित है. इसके माध्यम से उनकी राखियां सुरक्षित उनके भाइयों तक पहुंच सकेगी.

Last Updated : Jul 29, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.