देहरादून: भाजपा और कांग्रेस आगामी 17 अप्रैल को होने जा रहे उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी इस चुनावी जंग से हटकर कर्नल अजय कोठियाल के पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार रामनवमी के आसपास कर्नल कोठियाल आप का दामन थाम सकते हैं. जिसके लिए आम आदमी पार्टी बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब तक इसमें बड़े चेहरे के रूप में किसी को शामिल नहीं किया गया है. ईटीवी भारत के पास मौजूद जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को एक बड़े आयोजन के साथ पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है. खबर है कि रामनवमी यानी अप्रैल महीने में ही 21 तारीख के आसपास कर्नल अजय कोठियाल को देहरादून में भव्य कार्यक्रम के साथ आप का दामन थाम सकते हैं.
पढ़ें- देहरादून में बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के DM ने दिए आदेश
कर्नल अजय कोठियाल से जुड़े सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, पार्टी और यूथ फाउंडेशन से जुड़े लोग इस कार्यक्रम को लोगों की संख्या के लिहाज से बेहद बड़ा करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस मामले पर फिलहाल आधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी के नेता कोई बयान नहीं दे रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि रामनवमी के दिन को इसके लिए चुन लिया गया है.
पढ़ें- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?
सल्ट चुनाव में जब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही व्यस्त हैं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. खास बात यह है कि कर्नल कोठियाल के करीबी माने जाने वाले कुछ दूसरे राजनीतिक लोगों को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया जा सकता है. इसमें नरेंद्र नगर से विधायक रहे ओम गोपाल का नाम जोर शोर से सामने आ रहा है. यही नहीं धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के नाम की भी सुगबुगाहटें तेज हैं.
पढ़ें- देहरादून: मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही चौकी प्रभारी को पड़ी भारी, DGP ने किया लाइन हाजिर
कर्नल अजय कोठियाल सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. उत्तराखंड में सैन्य बाहुल्य कई विधानसभाओं में उनका अच्छा खासा दखल है. जिसके कारण आने वाले विधानसभा चुनाव में वे किसी भी पार्टी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. यहीं कारण है कि हर कोई कर्नल को अपनी ओर करने की कोशिशों में लगा हुआ है. इस कड़ी में अब जो भी खबरे सामने आ रही हैं उससे तो लगता यही है कि आने वाले समय में कर्नल आप के कप्तान के रूप में सामने आ सकते हैं.