मसूरी: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तराखंड के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है, साथ ही गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश होने और तेज हवाओं के चलने का सिलसिला दूसरे दिन भी देखने को मिला है. दोपहर बाद से तेज हवाओं के चलने के साथ ही झमाझम बारिश हुई. वहीं, ओले पड़ने के कारण लोगों ने मौसम में अच्छी खासी ठंडक महसूस की.
दरअसल, मसूरी में वीकेंड पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. दोहपर के बाद से मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. इससे मौसम और भी खुशगवार हो गया. हालांकि बारिश के साथ ही हल्के ओले भी गिरे, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई और मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई.
ये भी पढ़ें: वनाग्नि की घटना को लेकर तैयार होगा एक्शन प्लान, तैयारियां तेज
वहीं, बारिश होने के बाद आसपास के किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि ये बारिश को उनकी फसलों के लिए काफी फायदेमंद हैं.