मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. शहर में घाना कोहरा छाने के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ गयी है. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. अचानक बदले मौसम से लोगों को बर्फबारी होने की उम्मीद है.
पहाड़ों की रानी मसूरी में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली है. पूरा शहर घने कोहरे की चपेट में है. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी
वहीं, मसूरी घूमने पहुंचे हुए सैलानी बदले मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी घूमने आये कपल्स ने बताया कि पहाड़ों की रानी की बात ही कुछ अलग है. उन्होंने बताया यहां का मौसम उन्हें बहुत रोमांटिक लग रहा है. वे इस मौसम को बहुत इंजॉय कर रहे हैं.