ETV Bharat / state

अनुशासनहीनता मामले में CO प्रमोद शाह का सुदूरवर्ती क्षेत्र में ट्रांसफर, मांगा स्पष्टीकरण - CO प्रमोद शाह का सुदूरवर्ती क्षेत्र में ट्रांसफर

अनुशासनहीनता मामले में भवाली सर्कल ऑफिसर प्रमोद शाह को चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोपेश्वर में ट्रांसफर किया गया है. आरोप है कि प्रमोद शाह ने राहुल गांधी के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट डाले, जो पुलिस नियमावली का उल्लंघन है. मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आरोपी प्रमोद शाह से स्पष्टीकरण भी मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में कार्यरत सर्कल ऑफिसर प्रमोद शाह (Circle Officer Pramod Shah) को लगातार सोशल मीडिया पर राजनीतिक मामलों में बयानबाजी करना महंगा पड़ गया. पुलिस मुख्यालय ने आरोपी CO को नैनीताल के भवाली से चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोपेश्वर में ट्रांसफर कर दिया है. मामले में सीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

आरोप है कि भवाली सीओ प्रमोद शाह (Bhawali CO Pramod Shah) ने कई बार अनुशासनहीनता की है. पिछले दिनों प्रमोद शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में फेसबुक पर फोटो के साथ भीड़ दिखाते हुए बयानबाजी वाली पोस्ट की थी. जिसमें सर्किल ऑफिसर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) का खुलेआम सर्मथन किया था. साथ में देश बचाने की अपील करते हुए फेसबुक पर पोस्ट भी डाला था.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मर्डर केस की डायरी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन

जबकि नियमानुसार कोई भी वर्दीधारी सेवाकाल के दौरान सार्वजनिक तौर पर इस तरह के राजनीतिक समर्थन वाली बयानबाजी नहीं कर सकता. उसका यह कदम सेवा नियमावली के अनुसार पूरी तरह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. सर्किल ऑफिसर पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.

सर्किल ऑफिसर प्रमोद शाह पर इससे पहले भी कुछ अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के समर्थन में सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बयानबाजी करने के आरोप लगे थे. वर्तमान में शाह ने एक बार फिर से पुलिस नियमावली का उल्लंघन कर अनुशासनहीनता की है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. ऐसे अनुशासनहीन कर्मियों पर विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में कार्यरत सर्कल ऑफिसर प्रमोद शाह (Circle Officer Pramod Shah) को लगातार सोशल मीडिया पर राजनीतिक मामलों में बयानबाजी करना महंगा पड़ गया. पुलिस मुख्यालय ने आरोपी CO को नैनीताल के भवाली से चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोपेश्वर में ट्रांसफर कर दिया है. मामले में सीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

आरोप है कि भवाली सीओ प्रमोद शाह (Bhawali CO Pramod Shah) ने कई बार अनुशासनहीनता की है. पिछले दिनों प्रमोद शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में फेसबुक पर फोटो के साथ भीड़ दिखाते हुए बयानबाजी वाली पोस्ट की थी. जिसमें सर्किल ऑफिसर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) का खुलेआम सर्मथन किया था. साथ में देश बचाने की अपील करते हुए फेसबुक पर पोस्ट भी डाला था.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मर्डर केस की डायरी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन

जबकि नियमानुसार कोई भी वर्दीधारी सेवाकाल के दौरान सार्वजनिक तौर पर इस तरह के राजनीतिक समर्थन वाली बयानबाजी नहीं कर सकता. उसका यह कदम सेवा नियमावली के अनुसार पूरी तरह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. सर्किल ऑफिसर पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.

सर्किल ऑफिसर प्रमोद शाह पर इससे पहले भी कुछ अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के समर्थन में सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बयानबाजी करने के आरोप लगे थे. वर्तमान में शाह ने एक बार फिर से पुलिस नियमावली का उल्लंघन कर अनुशासनहीनता की है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. ऐसे अनुशासनहीन कर्मियों पर विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.