डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को डोइवाला के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 11 बजे सीएम त्रिवेंद्र शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित छात्र संघ समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डोइवाला में खुले बीजेपी कैंप कार्यालय में पहली बार पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी के जिला मंत्री दिनेश सजवाण ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और छात्र संघ के नेताओं से अपनी विधानसभा डोइवाला से जुड़े मसले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि डोइवाला में पिछले माह 17 अप्रैल को कैंप कार्यालय खुला था. कार्यालय का उद्देश्य जनता की समस्याओं को दूर करना है. शुक्रवार को पहली बार मुख्यमंत्री इस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उन्होंने बतााय कि सीएम के पहले दौरे के दौरान उनका जोरदार स्वागत भी किया जाएगा.
पढ़ें- देवभूमि के लोगों को मिलेगी गर्मी से निजात, कल आंधी के साथ बारिश की संभावना
दिनेश सजवाण ने बताया कि डोइवाला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अपनी विधानसभा है, लेकिन चुनाव में व्यस्तता के चलते सीएम क्षेत्र को ज्यादा समय नहीं दे पाये थे. अब मुख्यमंत्री डोइवाला पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान देंगे.