देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दूनवासियों को सौगात मिलने जा रही है. दिल्ली के अक्षरधाम पार्क की तर्ज पर देहरादून के गांधी पार्क में भी अगले माह से म्यूजिकल फाउंटेन की ध्वनि सुनाई देगी. 9 नवंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण करेंगे. देर रात मेयर सुनील उनियाल गामा ने गांधी पार्क का दौरा किया और म्यूजिकल फाउंटेन का परीक्षण सफल रहा.
अमृत योजना के तहत डेढ़ करोड़ की लागत से पार्क में फाउंटेन के साथ ही योगा पार्क और ग्रीन-पाथ बनाया गया है. फेज-2 के तहत पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन भी लगा दिया गया है. रंग-बिरंगी लाइट के बीच फव्वारा और म्यूजिकल फाउंटेन में गढ़वाली-कुमाऊंनी गीतों का मिश्रण लोगों को आकर्षित करेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी पार्क में बने म्यूजिकल फाउंटेन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. साथ ही अधिकारियों को म्यूजिकल फाउंटेन शुरू होने के बाद पार्क में एंट्री के लिए पीपीपी मोड पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. पार्क के प्रवेश द्वार पर टिकट घर के साथ सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए गए हैं.