देहरादून: राज्य का पहला 'बाल मित्र थाना' स्थापित होने जा रहा है. दून शहर के डालनवाला थाने से संचालित होने वाले इस पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. पहले मित्र पुलिस थाना संचालन को लेकर आला अधिकारी जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. लंबे समय से जुवेनाइल एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों को थाने में मित्रता के भाव से रखने की समस्या आ रही थी. इसी क्रम में डालनवाला थाना में एक ऐसा कक्ष तैयार किया गया है, जहां नाबालिग बच्चों को सुरक्षित और मित्रता भाव के साथ रखा जा सके.
ये भी पढे़ं: स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, जांच टीम गठित
बता दें कि कई तरह के अपराधों में संलिप्त होने के साथ-साथ गुमशुदा व बिना आश्रय वाले महिला अपराधी के साथ रहने वाले नाबालिग बच्चों को उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में अलग से सुरक्षित मित्रता वाले कक्ष में रखने का विषय प्रस्तावित है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले देहरादून के डालनवाला थाने में एक अलग से बाल थाना कक्ष बनाया गया है, जहां जुवेनाइल एक्ट के तहत पकड़े जाने वाले बच्चों को अच्छे माहौल में रखने की व्यवस्था की गई है. ताकि भविष्य में वह अपने अंदर सुधार लाकर बेहतर नागरिक बन सकें.
अन्य थानों में भी बनेगा आदर्श बाल थाना: एसएसपी
देहरादून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि फिलहाल दून में पहला बाल मित्र थाना खुलने जा रहा है. आने वाले समय में अन्य जनपदों में भी यह आदर्श व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए आवश्यकता मुताबिक बजट के विषय में संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. ताकि आर्थिक मदद मिलने के बाद अन्य थानों में भी नाबालिग को रखने की आदर्श व्यवस्था की जा सके.