देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में मौजूद डीएवी पब्लिक स्कूल में बूथ संख्या 125 के कमरा नंबर 2 में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता रावत भी मौजूद रहीं.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी के साथ सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. आपको बता दें कि त्रिवेन्द्र सिंह ने मतदान तकरीबन 9.30 बजे किया. रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में मतदान शांतिपूर्वक ढ़ंग से चल रहे हैं.
उन्होने मीडिया के माध्यम से अपील की, कि सभी लोग अपना मतदान करें. आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी. जिसके लिए युवाओं को मतदान करना जरूरी है. वहीं साथ में मौजूद उनकी पत्नी सुनीता रावत ने खासतौर से उत्तराखंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं से अपील की. वो प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान जरूर करें. ं