देहरादून : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन बड़ी घोषणाएं कीं. हरिद्वार में नागरिक सुरक्षा इकाई का गठन किए जाने की घोषणा और उत्तराखंड राज्य के होमगार्ड स्वयं सेवकों के लिए कारागार विभाग में बंदी रक्षक के पद पर 25% और होमगार्ड विभाग में 'समूह ग' से सीधी भर्ती के पद पर 25% आरक्षण लागू किए जाने की घोषणा की. वहीं होमगार्ड्स की संख्या 6411 से बढ़कर 10001 की गई है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शिरकत करना था, लेकिन विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. ऐसे में मुख्यमंत्री की जगह कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर परेड की सलामी ली.
पढ़ेंः फेसबुक के ऑफिशियल सेलिब्रेटी बने IAS दीपक रावत, पर खुद हैं इस वजह से परेशान
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के चलते कमांडेंट जनरल होमगार्ड एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा पुष्पक ज्योति की ओर से होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं को पढ़ा गया, जिसमें उत्तराखंड राज्य में होमगार्ड का स्वीकृत वेतन 6411 से बढ़ाकर 10,001 करने की घोषणा की गई. इसके अलावा जनपद हरिद्वार में नागरिक सुरक्षा इकाई का गठन किए जाने की घोषणा और उत्तराखंड राज्य के होमगार्ड स्वयं सेवकों के लिए कारागार विभाग में बंदी रक्षक के पद पर 25% और होमगार्ड विभाग में 'समूह ग' के सीधी भर्ती के पद पर 25% आरक्षण लागू किए जाने की घोषणा की गई.