देहरादूनः हाल ही में पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का बयान सामने आया है. सीएम रावत का कहना है कि प्रसूता का रक्त स्राव न रुकने के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि हम तकनीकी कारणों का पता लगा रहे हैं.
गौर हो कि इसी हफ्ते पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती हुई गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. इस मामले पर ग्रामीणों ने जांच की मांग उठाई है. इस मामले पर खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पूरे मामले की मोनिटरिंग कर रहे हैं.
पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने ऑल वेदर रोड को लेकर दिए निर्देश, बोले- यात्रा सीजन से पहले समाप्त कर लें काम
उन्होंने बताया कि वह इस विषय सभी तकनीकी पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिशु का जन्म हो चुका था. लेकिन महिला का रक्तस्राव न रुकने के कारण महिला की मौत हो गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि वह इस मामले के सभी तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं और जल्द ही मौत के स्पष्ट कारणों का भी पता लग पाएगा.