देहरादून: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीकर सैकड़ों लोगों की मौत के मामले ने दोनों ही राज्यों में हड़कंप मचा दिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में कहा है कि यूपी और उत्तराखंड की सयुक्त टीम मिलकर इस मालमे जांच कर रही है.
पढ़ें- 'LED रथ' बीजेपी को दिलाएगी जीत, 'भारत के मन की बात' से 'नए भारत' का होगा उदय
उत्तराखंड और यूपी में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. उत्तराखंड के रुड़की में मरने वालों की संख्या 37 तक पहुंच गई है. इसके अलावा सहारनपुर में 64 लोगों की मौत की खबर है. इसी के साथ कई लोगों अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है.
यूपी की सहारनपुर पुलिस इस मामले में अभीतक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे भी कार्रवाई जारी है. हालांकि शराब बनाने वाला अभी फरार है. जल्दी ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. वहीं उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस मामले के लिए संयुक्त जांच टीम बनाई गई है. जो इस तरह के मामले के खिलाफ कार्रवाई करेगी.