देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आगामी विधानसभा सत्र देहरादून में करने का निर्णय भले ही ले लिया हो. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ठंड की बात कहकर सत्र नहीं होने का दिया गया तर्क किसी के गले नहीं उतर रहा है. इसी को लेकर हरीश रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह पर तीखा प्रहार किया था, जिस पर अब सीएम त्रिवेंद्र ने चुटकी ली है.
उत्तराखंड विधानसभा का आगामी सत्र गैरसैंण में न होकर देहरादून में ही होगा. गैरसैंण में सत्र को लेकर यूं तो विधानसभा अध्यक्ष और सीएम त्रिवेंद्र सिंह के बीच जुबानी बयानबाजी अबतक चर्चा का सबब रही लेकिन अब गैरसैंण में सत्र का मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के दिए बयान से ज्यादा गरमा गया है.
पढ़ें- हरीश रावत बोले- गैरसैंण पर दिया CM त्रिवेंद्र का बयान, उत्तराखंड का अपमान
दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायकों को ठंड से परेशानी की बात कहकर गैरसैंण में सत्र नहीं होने का हवाला दिया था. जिसकी विपक्ष समेत राज्य आंदोलनकारियों ने भी खूब आलोचना की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र के इस बयान को उत्तराखंड का अपमान बताया था. जिस पर अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पलटवार किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि हरीश रावत जाते-जाते ही हर बात बोलते हैं. जब वह पद पर होते हैं तब नहीं बोलते.
सीएम त्रिवेंद्र के दिये गये बयान पर हरीश रावत ने कहा था कि हिमालयी राज्य में विधानसभा सत्र नहीं कराने के लिए ठंड कैसे वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ज्यादा हिमाचल के शिमला और शिलांग जैसी जगहों पर ठंड पड़ती है. ठंड की बात कहना गैरसैंण के साथ-साथ उत्तराखंड का भी अपमान करना है.