देहरादूनः सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर हरीश रावत के बयान पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने हरदा पर जुबानी तीर भी चलाए. उन्होंने कहा कि अब उनकी नींद खुली है, जब सत्ता में थे तो नींद में थे.
उत्तराखंड राज्य के गठन हुए 19 साल होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक राज्य को स्थायी राजधानी नहीं मिल पाई है. यही वजह है कि राज्य के भीतर गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने का मुद्दा कई बार उठ चुका है. राज्य में सत्ता पर काबिज रही दोनों सरकारों ने मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई. मौजूदा समय में गैरसैंण को राजधानी बनाने का मुद्दा महज राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है. जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष स्थायी राजधानी के मुद्दे को लेकर सियासत करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
इसी कड़ी में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए चल रहे आंदोलन में कूद पड़े हैं. जिस पर हरदा सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कई तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं, हरदा की ओर से लगातार आ रहे बयान पर पलटवार करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब जाकर हरीश रावत की नींद खुली है, लेकिन जब तक वो सत्ता में रहे, तब तक वो सोए रहे.
उनके सत्ता में रहने के दौरान उन्हें अच्छा मौका मिला था. उस समय उन्हें निर्णय लेना चाहिए था. साथ ही कहा कि हरीश रावत को सुर्खियों में बने रहने की आदत है. इसलिए वो बयान देते रहते हैं. जो उनकी नाकामियों को भी प्रदर्शित कर रहा है.