देहरादून: उत्तराखंड में भी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर राजनीति गर्म है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र जाने के लिए स्टेट प्लेन मांगेंगे तो राज्य राज्यपाल को प्लेन मुहैया कराएगा.
पढ़ें: बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच आपसी गहमा गहमी जोरों पर है और इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड दौरे के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को स्टेट प्लेन देने से मना कर दिया. बताया गया कि राज्य सरकार ने राज्यपाल के दौरे को निजी बताते हुए इस दौरे के लिए प्लेन देने से मना किया है. हालांकि इस मामले में अब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी ताकत का दुरुपयोग कर बड़ी गलती की है. इससे संविधान की मर्यादाओं को चोट पहुंचाई गई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्यपाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि वह राष्ट्रपति के प्रतिनिधि हैं. ऐसे में मर्यादा और परंपराओं को ध्यान में रखना जरूरी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यदि भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र जाने के लिए राज्य सरकार से स्टेट प्लेन मांगेंगे तो राज्य उन्हें स्टेट प्लेन अवश्य देगा.