देहरादून: उत्तराखंड में माफिया और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद आक्रामक रूख अख्तियार कर चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने हर मंच से माफिया और भ्रष्टाचारी शब्द का सबसे ज्यादा प्रयोग किया है. अपने आक्रामक बयानों से मुख्यमंत्री ने माफिया और भ्रष्टाचारियों को प्रदेश में न पनपने की बात कही है.
-
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित रैतिक पुलिस परेड का निरीक्षण किया, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Uttarakhand Police#NationalUnityDay pic.twitter.com/sb2NGOErRI
">लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित रैतिक पुलिस परेड का निरीक्षण किया, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 31, 2020
Uttarakhand Police#NationalUnityDay pic.twitter.com/sb2NGOErRIलौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित रैतिक पुलिस परेड का निरीक्षण किया, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 31, 2020
Uttarakhand Police#NationalUnityDay pic.twitter.com/sb2NGOErRI
उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री पर लगे पैसों के लेनदेन के आरोपों को लेकर भले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को फौरी तौर पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र लगातार भ्रष्टाचारियों और माफियातंत्र को तोड़ने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की बात, कहा- ब्लैकमेलर किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. माफिया तंत्रों, जो अवैध रूप से प्रदेश के अंदर घुसने का प्रयास करते हैं. चाहे ड्रग्स माफिया हो, खनन माफिया हो या फिर वन माफिया. इनके खिलाफ एक होकर हमें लड़ना है. राज्य सरकार माफिया तंत्र से मुक्ति के लिए संकल्पबद्ध है. सरदार पटेल का जीवन हमें इस काम के लिए प्रेरणा और बल देगा.