देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बजट आवंटित कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आज भी करोड़ों के बजट की स्वीकृति दी है.
सीएम ने इन योजनाओं के लिए स्वीकृत किया बजट
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर पालिका चम्पावत की ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण हेतु 4.92 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने लम्बगांव नगर पंचायत भवन निर्माण हेतु 1.95 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना के अंतर्गत पुरानी जीर्ण-शीर्ण व क्षतिग्रस्त वितरण पेयजल प्रणाली को बदलने एवं पुराने मोटर पम्प सेटों को बदलने हेतु 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है.
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने खटीमा में लोहियाहैड मार्ग के सूखापुल से नहर किनारे होते हुए लोहियाहैड विद्युत गृह तक मार्ग के डामरीकरण तथा खटीमा में ऐठा नाले पर पुलिया एवं कोतवाली मोड़ से आजाद मार्केट होते हुए 400मी. रोड को पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण के कार्य की मंजूरी प्रदान की है.
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला, देहरादून को इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण करने की स्वीकृति दी है. साथ ही सितारगंज में प्लास्टिक पार्क की स्थापना हेतु औद्योगिक विकास विभाग के स्वामित्व की 40 एकड़ भूमि हस्तांतरित किये जाने की भी स्वीकृति मिली है.
- मुख्यमंत्री ने रबी विपणन सत्र 2021-22 में दिनांक 15 मार्च, 2021 से कृषकों से मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गेहूं खरीद हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
- मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष/सदस्यों के कार्यकाल के लिए 3 वर्ष की अवधि निर्धारित कर दी है.
- मुख्यमंत्री द्वारा आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संचालन हेतु पदों के सृजन तथा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरणों के पदों का पुनर्गठन किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है.
- मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम के कार्मिकों को सेवानिवृति देयों के भुगतान हेतु 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं चम्पावत जनपद के लिये माह जनवरी से मार्च त्रैमास के लिये 552 केएल मिट्टी तेल के आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है.
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला तहसील के भवन निर्माण हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. यह धनराशि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा डोईवाला तहसील के लिये भूमि की व्यवस्था तथा भवन का निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है.