ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने शिरकत की. आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने महोत्सव में आए साधकों को योग के महत्व के बारे में बताया. श्री श्री रविशंकर ने कहा कि योग से हर योग्यता को प्राप्त किया जा सकता है. योग आरोग्य रहने का साधन है. जीवन में शांति एवं समृद्धि का जरिया भी योग ही है.
पढ़ें- ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ, यूपी सीएम योगी ने किया उद्घाटन
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगनगरी ऋषिकेश का अपना एक अलग महत्व है. ऋषिकेश को योग की राजधानी ऐसे ही नहीं कहा जाता है. यहां से बड़े-बड़े योगी और तपस्वी निकले हैं. जिन्हें आज भी याद किया जाता है.
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सात दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पर्यटन विभाग की तरफ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से न सिर्फ उत्तराखंड निरोग होगा, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.