ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: CM त्रिवेन्द्र की दो टूक- सरकार का सहयोग नहीं करने वालों की अब खैर नहीं - कोरोना न्यूज़ अपडेट

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस महामारी पर सरकार का सहयोग न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं. यही नहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से 4 गुना वसूली के भी आदेश दिए गए हैं.

cm trivendra
cm trivendra
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी को लेकर कुछ लोगों के सहयोग नहीं करने और दुर्व्यवहार करने की खबरों के बीच अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने तेवर सख्त कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्वारंटाइन किए गए लोग अगर छिपते हैं या कोई उन्हें छिपाता है, तो दोनों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पढ़े: कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चार गुना वसूली की जाएगी. कुछ छिटपुट जगहों पर लोग अफवाहों के बहकावे में भी आए हैं. प्रदेशवासियों से अनुरोध है अफवाहों में न आएं और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें.

स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता है .जिसे मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे हैं. कुछ लोगों को इनकी तपस्या को बेकार करने नहीं दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी को लेकर कुछ लोगों के सहयोग नहीं करने और दुर्व्यवहार करने की खबरों के बीच अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने तेवर सख्त कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्वारंटाइन किए गए लोग अगर छिपते हैं या कोई उन्हें छिपाता है, तो दोनों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पढ़े: कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चार गुना वसूली की जाएगी. कुछ छिटपुट जगहों पर लोग अफवाहों के बहकावे में भी आए हैं. प्रदेशवासियों से अनुरोध है अफवाहों में न आएं और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें.

स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता है .जिसे मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे हैं. कुछ लोगों को इनकी तपस्या को बेकार करने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.