विकासनगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को त्यूणी महाविद्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया. महाविद्यालय का भवन 9 करोड़ की लागत से बना है. अभी तक ट्यूणी महाविद्यालय किराए के भवन में संचालित होता था. इस दौरान सीएम ने हनोल महासू मंदिर के भी दर्शन किए.
सीएम के साथ राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने कहा की महाविद्यालयों में वाईफाई सेवा होने से देश दुनिया से जुड़ सकते हैं. अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने ज्यादा फोकस स्वरोजगार पर दिया.
पढ़ें- चमोली आपदा: श्रीनगर पहुंचे मार्कोस कमांडो, अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन जारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय बिना भवन के चल रहा था. सीएम ने कहा कि महाविद्यालय का भवन बनने से छात्रों को शिक्षा उपलब्ध होगी. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने मार्ग व मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी.