डोईवाला: रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भोगपुर में बनी सूर्यधार झील का उद्घाटन किया. इस सूर्यधार झील को स्वयं सेवक संघ के प्रचारक और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी के पर समर्पित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने झील में नौकायन की भी लुत्फ उठाया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सूर्यधार झील के बनने से पीने का पानी ही नहीं तमाम रिसोर्स रिचार्ज होंगे. इससे यह क्षेत्र भी पर्यटन का हब बनेगा.
सीएम ने कहा कि 2016 में जब वे यहां आये थे तब यहां कुछ नहीं था. अब सूर्यधार झील के बनने से आने वाले समय में यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी. इसके अलावा इससे 20 गांवों के पीने के पानी और सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी. इससे 1247 हेक्टेयर क्षेत्र में पानी की सिंचाई होगी. जल स्तर ठीक हो जायेगा. सीएम ने कहा सूर्यधार झील से करोड़ों रुपए के बिजली की बचत होगी.
पढ़ें- पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में पूरा थानो क्षेत्र पर्यटन के रूप में जाना जायगा. सीएम ने कहा जिस जगह पर झील बनाई गई है उसके पास आने वाले दिनों में चिड़ियों का आवास बनेगा. सीएम ने कहा अगला प्रोजेक्ट सौंग बांधा बनेगा. इससे भी लोगों की कई समस्याएं दूर होगी.