देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घर पर योग करने की अपील की है. सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरा विश्व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हम अपने घरों में ही योग कर निरोग रहें. वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है कि वो घर पर परिवार के साथ योग करें. महामारी के कारण हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना है.
सीएम रावत ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना चाहिए. ऐसे में हम योग कर अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए योग दिवस के अवसर पर एक घंटे योगा करने का अनुरोध किया है. सीएम ने कहा कि आप रोजाना योग कर खुद निरोग रह सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी
उधर, उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने संदेश जारी करते हुए लोगों से डरने की जगह योग करने की अपील की है. हरक सिंह रावत ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में भी योग करना होगा, तभी हम स्वस्थ हो सकेंगे.