देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने और कोरोना विनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए 'कोरोना वॉरियर से विनर' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन का मैच भी खेला. डबल्स में एक तरफ मुख्यमंत्री व एक कोरोना विनर थे, जबकि दूसरी तरफ सचिव खेल बीके संत व एक अन्य कोरोना विनर थे, इसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से गेम जीता.
-
Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat flagged off a walkathon and played badminton at an event organised in Dehradun today, for 'Corona Winners' - people who have recovered from #COVID19. pic.twitter.com/LXwYsakwVp
— ANI (@ANI) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat flagged off a walkathon and played badminton at an event organised in Dehradun today, for 'Corona Winners' - people who have recovered from #COVID19. pic.twitter.com/LXwYsakwVp
— ANI (@ANI) October 18, 2020Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat flagged off a walkathon and played badminton at an event organised in Dehradun today, for 'Corona Winners' - people who have recovered from #COVID19. pic.twitter.com/LXwYsakwVp
— ANI (@ANI) October 18, 2020
समाज में कोविड-19 से लड़ाई के जज्बे को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर 'कोरोना वारियर्स से विनर’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इसमें खेल विभाग के तत्वावधान में कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं. इसी के तहत रविवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास से वाकाथन का फ्लैगऑफ किया और बैडमिंटन का मैच खेला.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है. स्वास्थ्य पर कोरोना के अनेक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. हम सभी एकजुट होकर ही इससे लड़ाई में जीत सकते हैं. कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन हम सभी को अब और अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है. विशेष तौर पर आने वाले त्योहारों को देखते हुए मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी का ध्यान रखना है.
पढ़ें- JNU कैंपस एंट्री: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, चरणबद्ध तरीके से प्रवेश की मांग
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा संक्रमण में चिकित्सकों के अनुभव को संग्रहित किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना विनर्स के अनुभवों को संग्रहालय में समाहित किया जाएगा, ताकि भविष्य में संक्रमण जैसी स्थिति में प्रदेश के पास इससे लड़ने के हालातों का एक दस्तावेज भी रहे.