देहरादून: सल्ट विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दिवंगत विधायक जीना की शोक सभा रखी गयी, जिसमें सीएम त्रिवेंद्र रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और भाजपा विधायक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दिवंगत भाजपा विधायक सुरेंद्र जीना की शोक सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रद्धासुमन अर्पित करते समय फूट-फूटकर रो पड़े. इस मौके पर सीएम ने जीना के साथ बिताए तमाम लम्हों को याद करते हुए कहा कि युवा विधायक जीना बेहद जिंदादिल, खुशमिजाज और ऊर्जावान विधायक थे. उन्हें ईश्वर ने बहुत जल्दी समय से पहले हमसे दूर कर दिया, जिसका उनके हृदय पर गहरा आघात हुआ है. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले सुरेंद्र जीना की पत्नी का भी निधन हुआ था और अब जीना की मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है. उनके अबोध बच्चे हैं, जिसके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.
पढ़ें- विधायक जीना के निधन पर अल्मोड़ा में शोक की लहर, पक्ष-विपक्ष के नेताओं जताया दुख
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जीना का जाना पार्टी के लिए ही नहीं उत्तराखंड की राजनीति के लिये अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई होना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बताया कि तीन बार के विधायक सुरेंद्र जीना उत्तराखंड की राजनीति में भविष्य के चमकते सितारे थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.