ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना प्रोटोकॉल तोड़कर अस्वस्थ विधायक दिलीप रावत को अपने हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. अचानक हेलीकॉप्टर से सीएम के ऋषिकेश पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने एम्स हैलीपैड पर सीएम की सिक्योरिटी व्यवस्था संभाली.
बता दें बीते रोज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के कंडोलिया में थीम पार्क का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत के अस्वस्थ होने की जानकारी सीएम को मिली. सीएम ने तत्काल अपने हेलीकॉप्टर से विधायक को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया.
पढ़ें- बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारी नहीं गंभीर: गढ़िया
मौके पर डायरेक्टर रविकांत और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम का स्वागत किया. सीएम ने डायरेक्टर से चंद सेकंड की बातचीत करते हुए विधायक के इलाज में कोई कमी नहीं करने की बात कही. करीब 5 मिनट तक रुकने के बाद सीएम देहरादून चले गए.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग
एम्स के डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि विधायक को भर्ती कर लिया गया है. उनके स्वास्थ्य के परीक्षण के बाद जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा.