देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में रावत V/s रावत की सियासी संग्राम में चुटकी लेना कोई नई बात नहीं है. हरीश रावत के बयानों पर सीएम त्रिवेंद्र हमेशा चुटकी लेते रहते हैं. लेकिन इस बार सीएम ने हरदा के बागियों पर दिए बयान का बड़ी सादगी से जवाब दिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने हरदा की उम्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत की दिल बुढ़ापे में बड़ा हो गया है.
हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था. अब हरीश रावत ने कहा है कि ये नेता अगर जनता से और कांग्रेस से माफी मांग लें तो इनकी घर वापसी हो सकती है. हरदा के इसी बयान पर बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें हरीश रावत के इस बयान पर कोई आपत्ति नहीं है और वह इस बयान का विरोध भी नहीं करते. यदि हरीश रावत का इस बुढ़ापे में दिल बड़ा हो गया है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर बहेगी गंगा की अविरल धारा, शासनादेश से हटेगा 'स्कैप चैनल' शब्द
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कांग्रेस के बागी नेताओं की सशर्त माफी का राग छेड़कर सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कांग्रेस के नौ विधायकों ने बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था. 2016 के इस मामले में प्रदेश में इस सियासी घटनाक्रम के बाद राष्ट्रपति शासन भी लगा था. अब हरीश रावत ने कहा है कि ये नेता अगर जनता से और कांग्रेस से माफी मांग लें तो इनकी घर वापसी हो सकती है. हालांकि, हरदा के इस बयान पर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के बागी नेता ही नाराज ही दिखे.