ETV Bharat / state

डोईवाला विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा, CM ने हर महीने रिव्यू के दिए निर्देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

CM Trivendra reviewed meeting
डोईवाला विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:12 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरामन सीएम ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बरकार रखने का निर्देश दिया है और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही है.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों और इंजीनियरों को फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करने और निर्धारित समय पर कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिटी पार्क में लच्छीवाला क्षेत्र को विकसित करने की बात कही. वहीं, सीएम ने डीएम देहरादून को हर महीने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए.

डोईवाला विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा.

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही सीएम दुधली क्षेत्र के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए सर्वे और आगे की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के लिए कार्य योजना बनाने को भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें: चारधाम: बदरीश प्रसाद पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सुरिधार झील का निर्माण अगस्त महीने में पूरा हो जाएगा. डोईवाला में सौंग ब्रिज के समीप श्मशान घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जलाशयों का निर्माण किए जा रहे हैं. माजरी ग्रांट में नवग्रह वाटिका और हरित पट्टिका का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बालावाला और बांसवाड़ा में ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

मिसरवाला पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में नलकूप निर्माण और हैंडपंपों की स्थापना के लिए कार्य किए जा रहे हैं. लच्छीवाला में झील निर्माण भारतीय स्थल और मुख्य मार्ग से पिकनिक स्पॉट तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरामन सीएम ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बरकार रखने का निर्देश दिया है और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही है.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों और इंजीनियरों को फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करने और निर्धारित समय पर कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिटी पार्क में लच्छीवाला क्षेत्र को विकसित करने की बात कही. वहीं, सीएम ने डीएम देहरादून को हर महीने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए.

डोईवाला विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा.

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही सीएम दुधली क्षेत्र के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए सर्वे और आगे की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के लिए कार्य योजना बनाने को भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें: चारधाम: बदरीश प्रसाद पर भी कोरोना का प्रभाव, प्रसाद नहीं बिकने से लाखों का नुकसान

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सुरिधार झील का निर्माण अगस्त महीने में पूरा हो जाएगा. डोईवाला में सौंग ब्रिज के समीप श्मशान घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जलाशयों का निर्माण किए जा रहे हैं. माजरी ग्रांट में नवग्रह वाटिका और हरित पट्टिका का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बालावाला और बांसवाड़ा में ऊर्ध्व जलाशय का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

मिसरवाला पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में नलकूप निर्माण और हैंडपंपों की स्थापना के लिए कार्य किए जा रहे हैं. लच्छीवाला में झील निर्माण भारतीय स्थल और मुख्य मार्ग से पिकनिक स्पॉट तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.