देहरादून: उत्तराखंड की दो बड़ी सौंग और जमरानी महत्वकांक्षी परियोजनाओं के लिए जल्द ही केंद्र से धन आवंटन की उम्मीद है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सौंग-जमरानी परियोजनाओं पर धन आवंटन होने के बाद जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा.
उत्तराखंड में बनने वाली सौंग और जमरानी परियोजनायें कई लिहाज से प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पेयजल, सिंचाई और विद्युत उत्पादन तक में इस परियोजना का फायदा राज्य को मिलेगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परियोजना के जरिए देहरादून की बिंदाल और रिस्पना नदी के स्वच्छ और निर्मल होने का रास्ता भी खुलेगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट में गांधी और शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि
दरअसल, टिहरी के धनौल्टी क्षेत्र में इस परियोजना के बनने से रिस्पना और बिंदाल में भी पानी छोड़ा जा सकेगा, इससे इन नदियों का जलस्तर बेहतर होगा. जिससे नदी को धारा मिलने के साथ स्वच्छ होने का भी रास्ता मिलेगा. सौंग नदी से देहरादून शहर में पानी की किल्लत को भी दूर किया जा सकेगा.
वहीं, जमरानी बांध न केवल उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के भी बड़े भूभाग की सिंचाई की जरूरत को पूरा करेगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दोनों ही परियोजना काफी अहम है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द केंद्र से फंड की उपलब्धता हो जाएगी, धन का आवंटन होते ही परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.