देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें वार्षिक उर्स पर सद्भावना चादर भिजवाई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि भारत में आदि काल से सूफी, संतों और ऋषियों ने मानवता के कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर वसुधैव कुटुंबकम के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया है.
पढ़ें- पंजाब से आए जायरीन ने पिरान कलियर दरगाह में चढ़ाया चांदी का मुकुट
शुक्रवार को सचिवालय में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के अजमेर में चल रहे 809वें वार्षिक उर्स के अवसर पर सद्भावना चादर भेजते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के अनुसार उत्तराखंड में 4 सालों में सभी वर्गों एवं समुदायों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी ये जारी रहेगी. यह चादर लेकर दरगाह पिरान कलियर उर्स कमेटी के संयोजक एवं शायर अफजल मंगलौरी व अन्य सदस्य अजमेर जाएंगे, जो 22 फरवरी को दरगाह ख्वाजा साहब में पेश की जाएगी.