देहरादूनः गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर से बधाई देने का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी. भारतीय क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी बधाई दी है. बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की है.
-
ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट श्रृंखला में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। संपूर्ण राष्ट्र को भारतीय टीम की उपलब्धि पर गर्व है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना है कि टीम इंडिया भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करती रहे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट श्रृंखला में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। संपूर्ण राष्ट्र को भारतीय टीम की उपलब्धि पर गर्व है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना है कि टीम इंडिया भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करती रहे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 19, 2021ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट श्रृंखला में जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। संपूर्ण राष्ट्र को भारतीय टीम की उपलब्धि पर गर्व है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना है कि टीम इंडिया भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करती रहे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 19, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट किया है. उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि टीम पर भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की कृपा बनी रहे. आगे भी टीम इस तरह का बेहतर खेल दिखाती रहे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. साथ टीम के लिए जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत को उत्तराखंड का कोहिनूर हीरा बताया. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है.
-
भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर यह ऐतिहासिक जीत संघर्ष और विजय की अविस्मरणीय गाथा है जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। यह युवा भारत की सबसे सुखद घटना है। भारतीय टीम को दिल से बधाई। हम गर्व से भरे हुए हैं। #INDvsAUS
— Ashok Kumar IPS (@Ashokkumarips) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर यह ऐतिहासिक जीत संघर्ष और विजय की अविस्मरणीय गाथा है जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। यह युवा भारत की सबसे सुखद घटना है। भारतीय टीम को दिल से बधाई। हम गर्व से भरे हुए हैं। #INDvsAUS
— Ashok Kumar IPS (@Ashokkumarips) January 19, 2021भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर यह ऐतिहासिक जीत संघर्ष और विजय की अविस्मरणीय गाथा है जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। यह युवा भारत की सबसे सुखद घटना है। भारतीय टीम को दिल से बधाई। हम गर्व से भरे हुए हैं। #INDvsAUS
— Ashok Kumar IPS (@Ashokkumarips) January 19, 2021
पढ़ेंः भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के ऋषभ पंत भारतीय टीम को सफलता हासिल करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के मैच में ऋषभ पंत की 89 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मैच जीत कर इतिहास कायम किया है. आज ऋषभ पर न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश को नाज है.