ETV Bharat / state

जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब

पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल (टीएमसी) के कथित कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. नड्डा कोलकाता के 24 परगना जिले में डायमंड हॉर्बर शहर जा रहे थे. तभी प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की. हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी घायल हुए हैं.

CM त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष भगत
CM त्रिवेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष भगत
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:59 PM IST

देहरादून: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

  • बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हमला अत्यंत कायराना हरकत है।इसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है।विरोध के स्वरों को सुनना ही लोकतंत्र है लेकिन बंगाल की सरकार हर हाल में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम त्रिवेंद्र ने टिट्वर पर कहा कि ''बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला अत्यंत कायराना हरकत है. इसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है. विरोध के स्वरों को सुनना ही लोकतंत्र है, लेकिन बंगाल की सरकार हर हाल में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. लोकतंत्र मे ऐसी घटना के लिए कोई स्थान नहीं है और इस कायराना हरकत का जवाब बंगाल की जनता बखूबी देगी. नड्डा के काफिले पर हमले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए''.

पढ़ें- बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

उत्तराखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन जिस सुनियोजित साजिश के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. पश्चिम बंगाल में पहले भी टीएमसी के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादी लोगों पर हमले किए गए और बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की जा रही हैं. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर है और ममता बनर्जी के इशारों पर पश्चिम बंगाल पुलिस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर ममता बनर्जी आपा खो गई हैं. इसलिये इस प्रकार की घटनाओ को टीएमसी सरकार अंजाम दे रही है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल (टीएमसी) के कथित कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. नड्डा कोलकाता के 24 परगना जिले में डायमंड हॉर्बर शहर जा रहे थे. तभी प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की. हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी घायल हुए हैं. सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रायल ने मामता बनर्जी सरकार के रिपोर्ट मांगी है. जिस इलाके में ये हमला हुआ है वो ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

देहरादून: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

  • बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर हमला अत्यंत कायराना हरकत है।इसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है।विरोध के स्वरों को सुनना ही लोकतंत्र है लेकिन बंगाल की सरकार हर हाल में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम त्रिवेंद्र ने टिट्वर पर कहा कि ''बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला अत्यंत कायराना हरकत है. इसकी जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है. विरोध के स्वरों को सुनना ही लोकतंत्र है, लेकिन बंगाल की सरकार हर हाल में विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. लोकतंत्र मे ऐसी घटना के लिए कोई स्थान नहीं है और इस कायराना हरकत का जवाब बंगाल की जनता बखूबी देगी. नड्डा के काफिले पर हमले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए''.

पढ़ें- बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

उत्तराखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन जिस सुनियोजित साजिश के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. पश्चिम बंगाल में पहले भी टीएमसी के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादी लोगों पर हमले किए गए और बड़ी संख्या में उनकी हत्याएं की जा रही हैं. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर है और ममता बनर्जी के इशारों पर पश्चिम बंगाल पुलिस भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर ममता बनर्जी आपा खो गई हैं. इसलिये इस प्रकार की घटनाओ को टीएमसी सरकार अंजाम दे रही है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल (टीएमसी) के कथित कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. नड्डा कोलकाता के 24 परगना जिले में डायमंड हॉर्बर शहर जा रहे थे. तभी प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की. हमले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी घायल हुए हैं. सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रायल ने मामता बनर्जी सरकार के रिपोर्ट मांगी है. जिस इलाके में ये हमला हुआ है वो ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.