ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, CM ने दूरस्थ क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश - CM took health department review meeting Via video conferencing

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए.

CM took health department review meeting Via video conferencing
सीएम ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:42 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किये जाए. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के लिए शीघ्र अधियाचन भेजे जाए. जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है, उनमें तेजी लाई जाए. मुख्यमंत्री ने 75 दिनों के अंतर्गत चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के सभी संवर्गों की सेवा नियमावली बनाने तथा रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा न्याय पंचायत स्तर तक एएनएम की व्यवस्था की जाए.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभिन्न बीमारियों पर अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा. इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि मातृ मुत्यु दर एवं शिशु मृत्युदर में और कमी लाने के प्रयास किए जाए. राज्य के जिन जनपदों में बाल लिंगानुपात में पिछले कुछ सालों में कमी आई है, ऐसे जनपदों में बाल लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जांये. राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए ऐसे क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि सीएचसी, पीएचसी तक दवाइयों का पर्याप्त उपलब्धता हो.

पढ़ें- कुंभ में 11000 रुद्राक्षधारी बाबा बने चर्चा का विषय, लोक कल्याण के लिए कर रहे तप

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये. प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आगामी 100 दिनों के अन्दर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था हो. मेडिकल कॉलेज में जल्द भर्तियां की जाये. कोविड टीकाकरण में और तेजी लाई जाये. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं भी जल्द से जल्द की जाये. जिन परिवारों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके भी जल्द कार्ड बनाये जाये. जिला अस्पतालों में सुपर स्पेशिलिस्ट/स्पेशिलिस्ट डॉक्टरर्स की नियुक्ति की जाये. सभी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो. डेंगू, मलेरिया तथा अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए वर्षाकाल से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाये.

पढ़ें- नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर

मुख्यमंत्री तीरथ ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी ली. बैठक में जानकारी दी गई की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत अभी तक 43 लाख 16 हजार गोल्डन कार्ड जारी किये जा चुके हैं. 02 लाख 55 हजार से अधिक लोगों ने अभी तक इस योजना का लाभ लिया है. अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर किया जा रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किये जाए. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के लिए शीघ्र अधियाचन भेजे जाए. जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है, उनमें तेजी लाई जाए. मुख्यमंत्री ने 75 दिनों के अंतर्गत चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के सभी संवर्गों की सेवा नियमावली बनाने तथा रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा न्याय पंचायत स्तर तक एएनएम की व्यवस्था की जाए.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभिन्न बीमारियों पर अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा. इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि मातृ मुत्यु दर एवं शिशु मृत्युदर में और कमी लाने के प्रयास किए जाए. राज्य के जिन जनपदों में बाल लिंगानुपात में पिछले कुछ सालों में कमी आई है, ऐसे जनपदों में बाल लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जांये. राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए ऐसे क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि सीएचसी, पीएचसी तक दवाइयों का पर्याप्त उपलब्धता हो.

पढ़ें- कुंभ में 11000 रुद्राक्षधारी बाबा बने चर्चा का विषय, लोक कल्याण के लिए कर रहे तप

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये. प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आगामी 100 दिनों के अन्दर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था हो. मेडिकल कॉलेज में जल्द भर्तियां की जाये. कोविड टीकाकरण में और तेजी लाई जाये. चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं भी जल्द से जल्द की जाये. जिन परिवारों के अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके भी जल्द कार्ड बनाये जाये. जिला अस्पतालों में सुपर स्पेशिलिस्ट/स्पेशिलिस्ट डॉक्टरर्स की नियुक्ति की जाये. सभी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिले इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो. डेंगू, मलेरिया तथा अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए वर्षाकाल से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाये.

पढ़ें- नरेंद्र गिरि का ऐलान, मोह माया में फंसे साधुओं को अखाड़े से करेंगे बाहर

मुख्यमंत्री तीरथ ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी ली. बैठक में जानकारी दी गई की अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत अभी तक 43 लाख 16 हजार गोल्डन कार्ड जारी किये जा चुके हैं. 02 लाख 55 हजार से अधिक लोगों ने अभी तक इस योजना का लाभ लिया है. अस्पतालों का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.