देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी रश्मि त्यागी रावत ने महाराष्ट्र एवं गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी ओर से उनकी धर्मपत्नी ने कोश्यारी से भेंट की. इस दौरान राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. साथ ही राज्य हित में कई सुझाव भी दिए.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में आए 18 इंच छोटे बाबा की बड़ी है महिमा, सेल्फी के लिए लग रही भीड़
रश्मि त्यागी रावत ने मुख्यमंत्री को कोश्यारी द्वारा दिये गए सुझावों के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनका अनुभव राज्य के लिए अमूल्य है. कोश्यारी द्वारा दिये गये सुझावों पर प्रदेश के विकास और जनहित में अमल किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार दोपहर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोविड नियमों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मुलाकात की. इस दौरान उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.