देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज राजधानी में 100 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण किया. सीएम द्वारा दिए गए इस सौगात के बाद देहरादून वासियों को खासा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के लिए बजट भी जारी किया.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय परिसर में बने 100 बेड वाले चिकित्सालय का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि जन सेवा हेतु यह हास्पिटल तेजी से कार्य करेगा, जिस तरह दून हास्पिटल के साथ दून मेडिकल कॉलेज के बनने से सुविधाएं और बेहतर हुई हैं. इसी तरह इस चिकित्सालय के विस्तार से लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें: रामसेतु का पत्थर बना कुंभ में आकर्षण का केंद्र, आप भी घर बैठे कीजिये दर्शन
सीएम तीरथ रावत ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां सामने आगे आएंगी, उनको पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न योजनाओं के लिए एक बड़ा बजट भी जारी किया है. इसमें कुल 13 अरब 40 करोड़ 33 लाख 51 रुपए की धनराशि योजनाओं के लिए जारी की गई है.