देहरादून: आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और योग भी किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जब पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और अपना रही है, इस दौरान देश में भी योग को आम लोग आत्मसात कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में भी योग करते हुए संदेश दिया गया. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग को लेकर दिए गए संबोधन को सुना. साथ ही प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई दी.
पढ़ें- योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री
बता दें, कोविड-19 के इस दौर में योग का अहम रोल माना गया है. तमाम बीमारियों के साथ ही वायरस और बैक्टीरियल इनफेक्शन से भी योग द्वारा बचाव किया जा सकता है. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को योग को अपनाने की सलाह दी.
-
करें योग, रहें निरोग
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज #InternationalDayOfYoga के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि. परिसर, हर्रावाला में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
योग साधना से व्यक्ति न केवल मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि कई बीमारियां भी उससे दूर रहती हैं।#YogaForWellness pic.twitter.com/9IPN0Mx02u
">करें योग, रहें निरोग
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 21, 2021
आज #InternationalDayOfYoga के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि. परिसर, हर्रावाला में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
योग साधना से व्यक्ति न केवल मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि कई बीमारियां भी उससे दूर रहती हैं।#YogaForWellness pic.twitter.com/9IPN0Mx02uकरें योग, रहें निरोग
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 21, 2021
आज #InternationalDayOfYoga के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद वि.वि. परिसर, हर्रावाला में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
योग साधना से व्यक्ति न केवल मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि कई बीमारियां भी उससे दूर रहती हैं।#YogaForWellness pic.twitter.com/9IPN0Mx02u