ETV Bharat / state

ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंचने पर CM ने PM और रेल मंत्री का जताया आभार - Harrawala railway station Dehradun

सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के देहरादून पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया.

cm-tirath
cm-tirath
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:09 AM IST

Updated : May 12, 2021, 9:34 AM IST

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस को प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. इस मौके पर सीएम तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंचने पर CM ने PM और रेल मंत्री का जताया आभार.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं, वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी.

cm-tirath
ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंची.

पढ़ें: खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पड़ने पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है. मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने और कोरोना में सावधानी बरतने की अपील की है.

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस को प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया. इस मौके पर सीएम तीरथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंचने पर CM ने PM और रेल मंत्री का जताया आभार.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं, वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी.

cm-tirath
ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून पहुंची.

पढ़ें: खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पड़ने पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है. मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने और कोरोना में सावधानी बरतने की अपील की है.

Last Updated : May 12, 2021, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.