ETV Bharat / state

CM ने आर्थिकी सुधारने को लेकर की अधिकारियों संग बैठक, कहा- 10 दिन में तैयार करें प्लान - meeting to connect migrants in Uttarakhand with employment

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रदेश में आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाने पर फोकस देने का आदेश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रदेश की आर्थिकी को भी मजबूत करने के लिए अधिकारियों को 10 दिन के भीतर राजस्व बढ़ाने का प्लान भेजने के लिए कहा गया.

cm-takes-meeting-on-new-possibilities-of-livelihood
CM ने आर्थिकी सुधारने को लेकर की अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आजीविका की नई संभावनाओं पर मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया. इस दौरान विभागों को 15 दिन के भीतर आजीविका की नई संभावनओं का प्लान और रिफॉर्म प्लान मुख्य सचिव को भेजने को कहा गया. साथ ही 10 दिनों में राजस्व बढ़ाने का भी प्लान तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये.

CM ने आर्थिकी पर की बैठक.
उत्तराखंड में कोविड-19 के बीच आर्थिकी में सुधार लाने और लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रदेश में आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाने पर फोकस देने का आदेश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रदेश की आर्थिकी को भी मजबूत करने के लिए अधिकारियों को 10 दिन के भीतर राजस्व बढ़ाने का प्लान भेजने के लिए कहा गया.

पढ़ें-ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अधिकारी लाइवलीहुड यानी कि आजीविका की संभावनाएं बढ़ाने वाले प्लान और रिफॉर्म बनाकर मुख्य सचिव को भेजें. ताकि राज्य सरकार न केवल आर्थिकी को मजबूत करे बल्कि युवाओं को रोजगार देने और आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाने पर भी काम कर सके.

पढ़ें-उत्तराखंड: 3,258 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 46 मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग पर भी ध्यान देना होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना पर विशेष ध्यान दिया जाये. होम स्टे के साथ ही मेडिसनल एवं न्यूट्रिशनल वैल्यू के आहारों को प्रमोट करने की जरूरत है. कृषि के क्षेत्र में क्लस्टर एप्रोच को बढ़ावा दिया जाय.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय बोले- सरकार हर विकासखंड में खोलगी इंग्लिश मीडियम स्कूल

कोरोना काल में जो प्रवासी आये हैं उनको रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए किन-किन क्षेत्रों में लोगों ने कार्य करने की अधिक इच्छा जाहिर की है, उन सेक्टरों को चिन्हित की जाय. उनकी योग्यता के अनुसार उद्योगों से भी रोजगार स्थापित करने के लिए समन्वय स्थापित किया जाये. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाये. विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनको लोन लेने में समस्या न हो, इसके लिए बैंकों से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जाये.

पढ़ें-मुख्यमंत्री के पड़ोस में ठप ऑनलाइन क्लास, बच्चों को खूब रुलाते हैं नेटवर्क

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों की आजीविका के संसाधन बढ़ाने के लिए कृषि के साथ ही अन्य एक्टिविटी के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाये. फार्मर सेन्ट्रिक एप्रोच पर और कार्य करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागों को विभिन्न प्रकार के क्लीयरेंस की प्रक्रियाओं को आसान करना होगा. उन्होंने कहा कि कृषि एवं पर्यटन ऐसे क्षेत्र हैं, जो लोगों को त्वरित लाभ पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें- उधम सिंह नगर-पौड़ी के बदले गये SSP, यहां देखें ट्रांसफर आदेश

इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अगले तीन महीने में हम लोगों को आजीविका से कैसे जोड़ सकते हैं. इस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आजीविका से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं लाई गई हैं. हमें इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड प्रत्येक गांव के लोगों की सूची को टारगेट किया जाये. उनकी आजीविका को बढ़ाने के लिए और भी प्रयासों की जरूरत है. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में आजीविका की नई संभावनाओं पर मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया. इस दौरान विभागों को 15 दिन के भीतर आजीविका की नई संभावनओं का प्लान और रिफॉर्म प्लान मुख्य सचिव को भेजने को कहा गया. साथ ही 10 दिनों में राजस्व बढ़ाने का भी प्लान तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये.

CM ने आर्थिकी पर की बैठक.
उत्तराखंड में कोविड-19 के बीच आर्थिकी में सुधार लाने और लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए ये निर्देश दिए गए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रदेश में आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाने पर फोकस देने का आदेश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रदेश की आर्थिकी को भी मजबूत करने के लिए अधिकारियों को 10 दिन के भीतर राजस्व बढ़ाने का प्लान भेजने के लिए कहा गया.

पढ़ें-ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अधिकारी लाइवलीहुड यानी कि आजीविका की संभावनाएं बढ़ाने वाले प्लान और रिफॉर्म बनाकर मुख्य सचिव को भेजें. ताकि राज्य सरकार न केवल आर्थिकी को मजबूत करे बल्कि युवाओं को रोजगार देने और आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाने पर भी काम कर सके.

पढ़ें-उत्तराखंड: 3,258 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 46 मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग पर भी ध्यान देना होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना पर विशेष ध्यान दिया जाये. होम स्टे के साथ ही मेडिसनल एवं न्यूट्रिशनल वैल्यू के आहारों को प्रमोट करने की जरूरत है. कृषि के क्षेत्र में क्लस्टर एप्रोच को बढ़ावा दिया जाय.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय बोले- सरकार हर विकासखंड में खोलगी इंग्लिश मीडियम स्कूल

कोरोना काल में जो प्रवासी आये हैं उनको रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए किन-किन क्षेत्रों में लोगों ने कार्य करने की अधिक इच्छा जाहिर की है, उन सेक्टरों को चिन्हित की जाय. उनकी योग्यता के अनुसार उद्योगों से भी रोजगार स्थापित करने के लिए समन्वय स्थापित किया जाये. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाये. विभिन्न योजनाओं के तहत जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं, उनको लोन लेने में समस्या न हो, इसके लिए बैंकों से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जाये.

पढ़ें-मुख्यमंत्री के पड़ोस में ठप ऑनलाइन क्लास, बच्चों को खूब रुलाते हैं नेटवर्क

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों की आजीविका के संसाधन बढ़ाने के लिए कृषि के साथ ही अन्य एक्टिविटी के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाये. फार्मर सेन्ट्रिक एप्रोच पर और कार्य करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागों को विभिन्न प्रकार के क्लीयरेंस की प्रक्रियाओं को आसान करना होगा. उन्होंने कहा कि कृषि एवं पर्यटन ऐसे क्षेत्र हैं, जो लोगों को त्वरित लाभ पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें- उधम सिंह नगर-पौड़ी के बदले गये SSP, यहां देखें ट्रांसफर आदेश

इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अगले तीन महीने में हम लोगों को आजीविका से कैसे जोड़ सकते हैं. इस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आजीविका से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं लाई गई हैं. हमें इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड प्रत्येक गांव के लोगों की सूची को टारगेट किया जाये. उनकी आजीविका को बढ़ाने के लिए और भी प्रयासों की जरूरत है. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.