ETV Bharat / state

सीएम धामी ने बाबा केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी, 2000 श्रद्धालु हुए रवाना - चारधाम यात्रा शुरू

चारधाम यात्रा के लिए आज विधिवत श्रद्धालुओं की बसों का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया. तीर्थनगरी ऋषिकेश में विधिवत पूजा अर्चना के बाद चारधाम यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ. भगवान के दर्शन के लिए चारधाम की यात्रा पर जा रहे यात्रियों ने अपने चारधाम यात्रा की सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए भगवान से प्रार्थना की.

सीएम ने बाबा केदार के जयकारों के साथ शुभारंभ की चारधाम यात्रा
सीएम ने बाबा केदार के जयकारों के साथ शुभारंभ की चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 5:32 PM IST

केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन रिकॉर्ड यात्री अपना पंजीकरण करवा कर यात्रा के लिए रवाना हुए. इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 50 बसों में 2000 से अधिक यात्री रवाना हुए हैं. यात्रा करने आये यात्रियों ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए वे यात्रा करने यहां पर आये हैं. अगर उन्हें इसके लिए कष्ट भी उठाना पड़े तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और कार्यकारी रोटेशन अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा अर्चना के बाद यात्रियों को चारधाम के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. यहां आने वाले यात्रिओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यात्रियों की सुविधा के लिये की गई व्यवस्था: यात्रा के शुभारंभ के मौके पर हंस फाउंडेशन के द्वारा चालक और परिचालकों के लिए जैकेट, कंबल और कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा मार्गों पर पैदल चलते हुए चढ़ाई पर दिक्कत ना हो, इसके लिए छड़ी बांटी गई. मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए निगम के द्वारा रैन बसेरे, वॉटर कूलर और साफ सफाई की बेहतर सुविधा दी जा रही है. निगम के सभी कर्मचारियों को सुविधाएं देने के लिए खास हिदायत दी गई है. यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी.

रिकॉर्ड तोड़ेगी इस बार श्रद्धालुओं की संख्या: संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस बार की यात्रा पुराने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख के करीब तीर्थ यात्री दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सरकार सकुशल यात्रा संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उनकी निगरानी में यात्रा की तमाम व्यवस्थाओं को बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई भगवान भैरवनाथ की डोली

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए चारधाम यात्रा का बड़ा महत्व है. यह प्रदेश के लोगों की आजीविका से जुड़ी यात्रा है. उन्होंने पिछले वर्षों की तरह इस बार की यात्रा भी सकुशल संपन्न होने की कामना की है. उन्होंने रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति में शामिल नौ निजी परिवहन कंपनियों के प्रयासों की सराहना की. सीएम ने बदरी-केदार के जयकारों के साथ यात्रियों को चारधाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, परिवहन मंत्री चंदन रामदास, मेयर अनीता ममगाईं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन रिकॉर्ड यात्री अपना पंजीकरण करवा कर यात्रा के लिए रवाना हुए. इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 50 बसों में 2000 से अधिक यात्री रवाना हुए हैं. यात्रा करने आये यात्रियों ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए वे यात्रा करने यहां पर आये हैं. अगर उन्हें इसके लिए कष्ट भी उठाना पड़े तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और कार्यकारी रोटेशन अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा अर्चना के बाद यात्रियों को चारधाम के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. यहां आने वाले यात्रिओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यात्रियों की सुविधा के लिये की गई व्यवस्था: यात्रा के शुभारंभ के मौके पर हंस फाउंडेशन के द्वारा चालक और परिचालकों के लिए जैकेट, कंबल और कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा मार्गों पर पैदल चलते हुए चढ़ाई पर दिक्कत ना हो, इसके लिए छड़ी बांटी गई. मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए निगम के द्वारा रैन बसेरे, वॉटर कूलर और साफ सफाई की बेहतर सुविधा दी जा रही है. निगम के सभी कर्मचारियों को सुविधाएं देने के लिए खास हिदायत दी गई है. यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी.

रिकॉर्ड तोड़ेगी इस बार श्रद्धालुओं की संख्या: संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस बार की यात्रा पुराने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख के करीब तीर्थ यात्री दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सरकार सकुशल यात्रा संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उनकी निगरानी में यात्रा की तमाम व्यवस्थाओं को बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई भगवान भैरवनाथ की डोली

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए चारधाम यात्रा का बड़ा महत्व है. यह प्रदेश के लोगों की आजीविका से जुड़ी यात्रा है. उन्होंने पिछले वर्षों की तरह इस बार की यात्रा भी सकुशल संपन्न होने की कामना की है. उन्होंने रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति में शामिल नौ निजी परिवहन कंपनियों के प्रयासों की सराहना की. सीएम ने बदरी-केदार के जयकारों के साथ यात्रियों को चारधाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, परिवहन मंत्री चंदन रामदास, मेयर अनीता ममगाईं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 21, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.