देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं. सबसे पहले उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किये. जिसके बाद वह यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों व यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बता दें इससे पहले खराब मौसम के कारण दो बार सीएम धामी का केदारनाथ दौरा रद्द हो चुका था.
सीएम धामी का ये दौरा पीएम मोदी के दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं. साथ ही सीएम धामी धाम में मौजूद तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
पढ़ें- रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप
केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है. वह खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कुछ दिनों में पीएम मोदी खुद केदारनाथ आ सकते हैं.