ETV Bharat / state

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद में बोले CM धामी- उत्तराखंड का समग्र विकास हमारा एजेंडा - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी के साथ आदर्श राज्य बनाएंगे.

Social Media Influencers Dialogue Program
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:21 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समग्र विकास हमारा एजेंडा है. सभी के सहयोग से उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. वे स्वयं सैनिक परिवार में पले-बढ़े हैं. सेना के प्रति हमारा सदैव सम्मान का भाव रहा है. देश की सुरक्षा के प्रति सेना के गौरवपूर्ण योगदान का कोई मूल्य नहीं है.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य के निर्माण में हमारी मातृशक्ति का महान योगदान रहा है. राज्य निर्माण आंदोलन में खटीमा, मसूरी व रामपुर तिराहा की घटनाओं में वे प्रतिभागी रहे हैं. राज्य की आर्थिकी के विकास में भी महिलाओं की बड़ी भूमिका है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ ही अन्य योजनाओं से उन्हें जोड़ा गया है. स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके उत्पादों के विपणन की कारगर व्यवस्था की गई है. प्रसाद योजना भी उनके आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनी है. इसके लिए 119 करोड़ के पैकेज की व्यवस्था भी की गई है.

वहीं, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जोड़ा जा रहा है. अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना और गरीब महिलाओं के लिए महालक्ष्मी किट योजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि हमारे युवा स्वयं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार देने वाले बनें. इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसके शिविरों का आयोजन ऋण एवं अन्य स्वीकृतियां जारी करने का कार्य आरंभ किया जा रहा है. 24 हजार सरकार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इससे भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा.

पढ़ें: पुरोला विधायक पर लटकी दलबदल कानून की तलवार, प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के प्रति भावनात्मक लगाव है. राज्य के विकास के लिए अनेक योजनायें स्वीकृत की हैं. चारधाम सड़क योजना भारत माला परियोजना के अन्तर्गत अच्छी सड़कों का निर्माण हो रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन राज्य में आवागमन एवं पर्यटन विकास को मजबूती देने वाली है. चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. इससे यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर कार्य संस्कृति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन नीतियों के सरलीकरण के बल पर सर्वांगीण विकास के प्रति हम प्रयासरत हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समग्र विकास हमारा एजेंडा है. सभी के सहयोग से उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है. वे स्वयं सैनिक परिवार में पले-बढ़े हैं. सेना के प्रति हमारा सदैव सम्मान का भाव रहा है. देश की सुरक्षा के प्रति सेना के गौरवपूर्ण योगदान का कोई मूल्य नहीं है.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य के निर्माण में हमारी मातृशक्ति का महान योगदान रहा है. राज्य निर्माण आंदोलन में खटीमा, मसूरी व रामपुर तिराहा की घटनाओं में वे प्रतिभागी रहे हैं. राज्य की आर्थिकी के विकास में भी महिलाओं की बड़ी भूमिका है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ ही अन्य योजनाओं से उन्हें जोड़ा गया है. स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उनके उत्पादों के विपणन की कारगर व्यवस्था की गई है. प्रसाद योजना भी उनके आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनी है. इसके लिए 119 करोड़ के पैकेज की व्यवस्था भी की गई है.

वहीं, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जोड़ा जा रहा है. अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना और गरीब महिलाओं के लिए महालक्ष्मी किट योजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि हमारे युवा स्वयं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार देने वाले बनें. इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. इसके शिविरों का आयोजन ऋण एवं अन्य स्वीकृतियां जारी करने का कार्य आरंभ किया जा रहा है. 24 हजार सरकार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इससे भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा.

पढ़ें: पुरोला विधायक पर लटकी दलबदल कानून की तलवार, प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के प्रति भावनात्मक लगाव है. राज्य के विकास के लिए अनेक योजनायें स्वीकृत की हैं. चारधाम सड़क योजना भारत माला परियोजना के अन्तर्गत अच्छी सड़कों का निर्माण हो रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन राज्य में आवागमन एवं पर्यटन विकास को मजबूती देने वाली है. चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. इससे यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर कार्य संस्कृति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन नीतियों के सरलीकरण के बल पर सर्वांगीण विकास के प्रति हम प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.